तेरे गिरने में कोई हार नहीं तू आदमी है अवतार नहीं

तेरे गिरने में कोई हार नहीं तू आदमी है अवतार नहीं

जीत हार तो लगी रहती है हम पूरे महीने चैंपियंस की तरह खेले शायद आज हमारा दिन नहीं था हमें पूरे महीने खुश होने के अनगिनित मौके के देने के लिए आभार टीम इंडिया हमने अपना अमूल्य समय आपके लिए दिया धन भी खर्च किया बेशक हम इस समय के एवज में कुछ अर्जित कर सकते थे कोई बात नहीं जब आप ही इसे दिन हमारा नहीं था बताकर भाग्य का खेल बता रहे हैं तो मुझे भी कहना पड़ रहा है कि मैं जब भी मैच देखता हूं तो आपकी करुणा भरी दयनीय हार देखने को मिलती है शायद कपिल प्राजी भी जो की 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान थे कह रहे थे कि मुझे आमंत्रित नहीं किया गया फाइनल मैच देखने के लिए पता नहीं यह घटिया हार के प्रकोप का क्या कारण रहा है । खैर आप लोग मजे करो दौलत के अंबार पर आम जन एवं दूसरे खेलों के खिलाड़ी आपकी ग्लैमरस दुनिया की चकाचौंध से भली भांति वाकिफ हैं अब हम कोई पड़ोसी मुल्क के बासिंदो की तरह तो बन नहीं सकते की टीवी फोड़ दें और सड़े गले अंडे टमाटरों से आपका स्वागत करें।
विश्व के चंद चुनिंदा देशों में खेले जाने वाले क्रिकेट का तूफान अपने चरम पर है विश्व कप फाइनल 2023 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच में हर बार की तरह पुनः भारत की करारी शिकस्त ने खेल प्रेमियों को खामोश कर दिया है । जुनून अपने चरम पर था हमारी रिकॉर्ड धारी टीम विश्व में अपने झंडे गाड़ रही थी दावे किए जा रहे थे उम्मीद भी काफी थी अपराजित योद्धा की तरह 10 मैच जीतकर भारतीय टीम यहां तक पहुंची थी देश में जगह-जगह बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी अपने काम धंधे छोड़कर लोग क्रिकेट के रंग में सराबोर थे सोशल मीडिया से लेकर हर और बस क्रिकेट की ही चर्चा थी अन्य मुद्दों को दरकिनार कर दिया गया था अंतत मैने भी इस फाइनल को देखने का मन बना लिया सोच भी रहा था कि क्रिकेट के इस युग में स्टेटस को थोड़ा मेंटेन कर लूं अन्यथा कहीं कुछ विशेष से वंचित न रह जाऊं पूर्व के 10 मैच नहीं देखे थे बस पता था कि यह हमारी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत लिए हैं पता नहीं क्यों पिछले कुछ वर्षों से मैंने अपने क्रिकेट प्रेम को तिलांजलि दे रखी है मैं भी तैयार हो गया क्रिकेट की तूफानी धार में बहने के लिए मैंने देखा कि क्रिकेट फोबिया ने देश को अपनी गिरफ्त में ले रखा है क्रिकेट के भगवान अपने रिकॉर्ड बनाकर दुनिया के समक्ष अपने आदर्श स्थापित कर रहे हैं विराट कोहली ने सचिन का सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया सचिन अनुष्का को बधाई दे रहे हैं। रोहित को एक अद्वितीय कप्तान की संज्ञा से नवाजा जा रहा है तो सामी को देश का सच्चा सपूत पता कर जडेजा , सूर्य प्रकाश सिराज , बुमराह को देश की धरोहर के रूप में स्थापित कर उनके महान तेज को प्रकाशित किया जा रहा है। बीच-बीच में स्क्रीन पर विराट कोहली का कुछ हम शेर नए दौर के रॉयल चैलेंजर एक बोतल जैसा विज्ञापन भी आता जाता रहा बड़े गौर से देखने के पश्चात भी मैं समझ नहीं पाया यह आखिर क्या बला है तभी विश्व रिकॉर्ड धारीयो सहित वर्तमान क्रिकेटर मुझे कमला पसंद खाते स्क्रीन पर नुमाया हुए यूथ आइकॉन अपने मुंह में बड़ी तरतीब से कमला पसंद के दाने गिरा रहे थे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नामीगिरामी लोगों की उपस्थिति के बीच क्रिकेट का उत्साह दर्शकों की गूंज अपने चरम पर थी इस बीच कमेंटेटर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का इंटरव्यू दिखा रहे थे कि जिसमें वह कहते दिखाई दे रहे हैं थे कि दर्शकों का सपोर्ट तो भारतीय टीम के साथ रहेगा लेकिन हम यह कोशिश करेंगे कि अपने खेल से उन्हें खामोश कर सकें उनकी यह बात सुनकर और सबसे पहले तो ऑस्ट्रेलिया के साथ फाइनल की बात सुनकर ही मन में किसी कोने में बैठे चोर ने कह दिया था कि कहीं पूर्व के इतिहास ना दोहरा दिए जाए जिसमें भारतीयों को ताश के पत्तों की तरह बिखेरते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के चेहरे जेहन में ताजा हो जाते हैं l बहरहाल कमेंटेटर की आवाज आई कि आज भारतीय घरों में गैस ऑफ है लोग केवल क्रिकेट देख रहे हैं भारतीय सूरमाओं की हर फॉर्मेट में तारीफ की जा रही थी रोहित को धोनी की तरह कूल दिमाग वाला कप्तान बताया जा रहा था खैर टॉस जीत का ऑस्ट्रेलिया के निर्णय को भी भारतीयों के पक्ष में निरूपित किया जा रहा था जंग की शुरुआत में विकेट उड़ने से भारतीय दिग्गज सूरमा अपना आपा खोते चले गए रिकॉर्ड धारी विराट के हाथ कांप गए वह हिट विकेट हो गए तो सरताज कप्तान एक छक्का और चौका जड़ने के बाद जबरन ही गेंद को हवा में उड़ाकर अपना विकेट गवां बैठे । सुनील गावस्कर कमेंट्री बॉक्स में कह रहे थे कि यही गेंद बीच बल्ले पर आ जाती तो दर्शक खुश हो जाते यही क्रिकेट का खेल है । इसके बाद के हालात की मत पूछो फिर पूरे मैच में भारतीय टीम एक-एक रन के लिए संघर्ष करती नजर आई सारा उत्साह ठंडा पड़ गया रोहित और अय्यर के जाने के बाद तो रिकॉर्ड धारी विराट को भी सांप सूंघ गया तथा बाद के पूरे मैच में सिर्फ दो चौके ही बमुश्किल देखने को आए टीम बौखला गई पिच को धीमा बताया गया पूरी टीम बिखर गई आलआउट का तमगा लेकर वापिस आ गई ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने बेहतरीन फील्डिंग का नजारा पेश किया उनकी दूरदर्शी सोच ने भारतीय खिलाड़ियों को दुम दबाने पर मजबूर कर दिया अपनी पारी में जहां हमारे खिलाड़ी अपने बल्ले को संभालते नजर आए वही ऑस्ट्रेलिया के संतुलित बल्लेबाजों ने अपना आपा नहीं खोया तथा शुरुआती झटको के बावजूद ट्रेविस हेड एवं लाबुसैन की अवैध दीवार को भेदने में करिश्माई बोलर असफल रहे तथा भारत के दिग्विजय रथ को रोक कर एक बार फिर उन्होंने अपनी सर्वोच्च स्थिति को स्थापित कर दिया प्रत्येक फॉर्मेट में वह हमसे बेहतर सिद्ध हुए। मैदान में अजीबोगरीब फील्डिंग समझ में नहीं आ रही थी कि यह कैसा कप्तान है बल्लेबाजों पर कोई अंकुश नहीं कोई स्लिप नहीं कोई नजदीकी फील्डर नहीं कोई जज्बा रन रोकने का दिखाई नहीं दे रहा था शायद ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में मात खाने की चिर परिचित मनोदशा यहां भी संपूर्ण रूप से उजागर हो गई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर फिकरे व तंज कसकर हावभाव दिखाने का परिणाम सबके सामने है उन्होंने बगैर किसी बड़बोलेपन के धैर्य व सहनशीलता के साथ अपना शानदार प्रदर्शन किया तथा हार नहीं मानी पूर्णता जुझारू प्रवृत्ति का परिचय देते हुए विश्व कप अपने नाम कर लिया। ऊपर से कह रहे हो कि आज हमारा दिन नहीं था रन नहीं बना पाए बोल नहीं फेक पाए फील्डिंग नहीं कर पाए फिर भी सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया तो कौन मना कर रहा है हम भी कह रहे हैं भाई सभी कह रहे हैं कि आपने बेहतर प्रदर्शन किया जीत हार तो लगी ही रहती है यह खेल का अभिन्न अंग है हमारा तो कोई दिल नहीं टूटा बुरा वह माने जिनके दिल टूटे हैं हम तो सुखी हैं क्रिकेट से हमारा कोई विशेष संबंध नहीं है सुखी वही है जिसका क्रिकेट और राजनीति से कोई इंटरेस्ट नहीं है तथा रिकॉर्ड बनाने के लिए खेलने वाली टीम हार गई मैच जीतने के लिए खेलने वाली टीम जीत गई । संतोष कुमार गौड़ ऐडवोकेट की कलम से।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

कोलारस में किसे मिलेगा भाजपा से टिकिट..?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129